मुजफ्फरपुर : परिवार नियोजन विषय पर शहरी आशा और एएनएम की एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

मुजफ्फरपुर। जिला स्वास्थ्य समिति, पाथ फाइंडर इंटरनेशनल एवं आरके भाटिया फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार को बीबी कॉलेजिएट में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिवार नियोजन कार्यक्रम के उन्नयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष कुमार ने किया। इस कार्यशाला में मुजफ्फरपुर शहरी प्राथमिक केंद्रों में कार्यरत आशा एवं एनएनएम को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों को युवा दम्पत्तियों के बीच  प्रसार करने हेतु काउंसिलिंग एवं अंतर वैयक्तिक संवाद स्थापित करने के बारे में बताया गया। जिससे आशा एवं एएनएम युवा दंपत्तियों के बीच प्रभावी तरीकों से गर्भ निरोधक के साधनों की मांग को बढ़ा सकने में सक्षम हो सकें।

डीसीएम राजकिरण ने जिला के शहरी क्षेत्र में चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया एवं कहा कि पाथ फाइंडर इंटरनेशनल के इस परियोजना के अंतर्गत इन कार्यक्रमों के उन्नयन हेतु तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

कार्यशाला के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा

पाथ फाइंडर के डॉ राकेश झा ने इस कार्यशाला के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की और बताया कि यह कार्यक्रम आरके फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित है।  उन्होंने शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन हेतु दो बच्चों के जन्म के बीच पर्याप्त अंतर रखने और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया। इसके अलावा सुहाषिणी एवं अंकिता कुमारी ने परिवार नियोजन के विभिन्न विधाओं के बारे में प्रतिभागियों  को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रियंका और आशीष चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।

परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी जरूरी

कार्यशाला के दौरान केयर डीटीएल सौरभ तिवारी ने जिले में चल रहे परिवार नियोजन पर चर्चा के दौरान सफलता और चुनौतियों को इंगित किया। एसीएमओ डॉ सुभाष कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बहुत ही जरूरी होती है। अक्सर यह देखा गया है कि महिलाएं ही अक्सर परिवार नियोजन के लिए आगे आती हैं। जबकि पुरुषों की नसबंदी महिलाओं की तुलना में आसान और प्रभावी होती है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें