तरंग मेधा उत्सव जूनियर एवं सीनियर सम्मीट का हुआ आयोजन, पेंटिंग में अमृता व शनि ने मारी बाजी 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्लस टू राजहाई स्कूल परिसर में मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र अंतर्गत तरंग मेधा उत्सव जूनियर एवं सीनियर सम्मीट का आयोजन बीईओ सुरेश प्रसाद के देखरेख में सम्पन्न हुआ. जिसमें 6 से 8 और 9 से 11 वर्ग के बच्चों ने निबंध, पेंटिंग, क्रासवर्ड, स्पेलिंग बी कंपटीशन, सामान्य ज्ञान क्विज, आशु भाषण प्रतियोगिता भाग लिया. निर्णायक मंडल अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, अशफाक, चंदन कुमार, माया नाथ मिश्रा, अभय पांडे, नवीन कुमार राय, कुमार विमल, अब्दुल बारी अंसारी, मनीष कुमार शशि रहें.

विभिन्न प्रतियोगिताओं में

विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्पेलिंग बी कंपटीशन में 6-8 वर्ग में हिमांशु कुमार मध्य विद्यालय कोटवां प्रथम, प्रकाश कुमार मध्य विद्यालय हथेलीपुर द्वितीय, 9-11 वर्ग में रानी कुमारी महारानी ऊषारानी बालिका उच्च विद्यालय प्रथम, चांदनी रौशन राजहाई स्कूल द्वितीय, पेंटिंग में 6-8 वर्ग में अमृता कुमारी मध्य विद्यालय नेनुआं प्रथम, रागिनी कुमारी अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय द्वितीय, 9-11 वर्ग में शनि कुमार प्लस टू सीपीएस एस हाई स्कूल प्रथम, निशु कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय नुआंव द्वितीय, निबंध में 6-8 वर्ग में रिया कुमारी कन्या मध्य विद्यालय अरियांव प्रथम, आर्यन मौर्य मध्य विद्यालय महावीर चबुतरा डुमरांव द्वितीय, 9-11 वर्ग में शाकिब शाह प्लस टू उच्च विद्यालय कोरानसराय प्रथम, चंचल कुमारी प्लस टू महारानी ऊषारानी बालिका उच्च विद्यालय द्वितीय,

क्रासवर्ड में 6-8 वर्ग में रानी कुमारी मध्य विद्यालय महावीर चबुतरा प्रथम, श्रृतु केसरी कन्या मध्य विद्यालय डुमरांव द्वितीय, 9-11 वर्ग में बेबी कुमारी महारानी ऊषारानी बालिका उच्च विद्यालय प्रथम, रवि पटेल प्लस टू राजहाई स्कूल द्वितीय, सामान्य ज्ञान क्विज में 6-8 वर्ग में रवि कुमार गुप्ता, सत्यम कुमार पांडेय मध्य विद्यालय महावीर चबुतरा प्रथम, श्वेता कुमारी, जहान्वी कुमारी महारानी ऊषारानी बालिका उच्च विद्यालय द्वितीय, 9-11 वर्ग में रानी, पुजा महारानी ऊषारानी बालिका उच्च विद्यालय प्रथम, रौशनी, राजरौशन उच्च विद्यालय नंदन द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

यह रहें उपस्थित

मौके वरीय साधन सेवी शैलेंद्र पांडे, बीआरपी अशोक कुमार, इमाम अली अंसारी, पवन मिश्रा, मो. मुस्ताक अंसारी, विजेंद्र यादव, नवीन कुमार तिवारी, रवि प्रकाश, सत्येंद्र सिंह, शिवजी प्रसाद, नवनीत कुमार, आरती केसरी, शिवजी प्रसाद, सुनील कुमार, अनुराग मिश्रा, सबिता कुमारी, रासबिहारी राय, मनीष श्रीवास्तव रहे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें