मोतिहारी। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार राय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थय समिति के सभागार में सभी बीसीएम एवं प्रभारी बीसीएम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें आशा द्वारा किए जा रहे कार्यों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहभागिता पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। आशा को देय प्रोत्साहन राशि की भी समीक्षा की गई। डीसीएम द्वारा सभी बीसीएम को अश्विन पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण कराया गया साथ ही गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं, नवजात शिशुओं और बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी के विषय मे विस्तार से चर्चा की गयी।
पीपीटी के माध्यम से की गई चर्चा
डीसीएम ने प्रोत्साहन राशि की समीक्षा और अश्विन पोर्टल के बारे में पीपीटी पर आंकड़े दिखाकर चर्चा की। डीसीएम नंदन झा ने कहा कि गंभीर एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उसकी लाइन लिस्टिंग की जाए। उन्होंने बताया कि सरकार के सुरक्षित संस्थागत प्रसव और सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं के साथ ही नवजात शिशु और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग के लिए अनमोल एप और आरसीएच वेब पोर्टल का निर्माण किया गया है।
नियमित टीकाकरण की हो सकेगी ट्रैकिंग
डीसीएम नन्दन झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के साथ ही उनके शिशुओं की पूरी देखभाल संभव हो सके और नियमित टीकाकरण में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए ही अनमोल एप बनाया गया है। इसमें पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन रहता है जिससे कार्यों को सही गति मिलेगी।
आरसीएच पोर्टल एवं अनमोल एप पर पंजीकरण
आरपीएम ने बताया कि आरसीएच पोर्टल एवं अनमोल एप पर योग्य दंपत्ति, गर्भवती माता एवं नवजात शिशु के पंजीकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है। इसमें प्रखंड स्तर से स्वास्थ्य उपकेंद्र की जितने भी गर्भवती माता, नवजात शिशु आते हैं या चिह्नित होते हैं उनको यथाशीघ्र आरसीएच पोर्टल पर इंट्री करने हेतु निर्देश दिया गया है। प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ. रंजीत रॉय, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा, डीसीएम नन्दन झा, यूनिसेफ से धर्मेंद्र कुमार, डीडीए आशा अवधेश कुमार, सी3 के आदित्य कुमार उपस्थित थे।