- Advertisement -
डुमरांव. मंगलवार को राजगोला स्थित महाबीर मंदिर का वार्षिक पूजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया. यह वार्षिक पूजा लगभग 40 वर्षों से होते चला आ रहा है. राजगोला के सभी व्यवसायी तन-मन से सहयोग कर पूजा को भव्यता प्रदान करते है, चाहे किसी वर्ग के हो पूजा करने में नौजवानों का बडा हाथ होता है. वार्षिकोत्सव पूजन पर भव्य प्रसाद वितरण होता है.
मंदिर की सजावट भी देखने योग्य होता है. संकट मोचन महाबली बजरंग बली का गर्भ गृह फूलों से सजा था. मौके पर सुधीर कुमार, सुदामा महतो, अमन जायसवाल, राधेश्याम बारी, बब्लू जायसवाल, संतोष केशरी, विक्की केशरी, पंचम जायसवाल, अशोक चंद्रवंशी आदि अन्य व्यवसायियों की भूमिका सराहनीय रही.
- Advertisement -