डुमरांव. नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस सेन्टर विषय पर वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज में किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग 110 कृषि छात्र-छात्राओं एवं बक्सर जिला के लगभग 10 बैंकों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि एसएम जफर अहमद, डीडीएम, नाबार्ड बक्सर ने छात्र-छात्राओं एवं बैंक के कर्मचारियों को केन्द्र सरकार के परियोजना एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस के बारे में विस्तृत जानकारी दी. परियोजना के अंतर्गत कृषि छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र-छात्रा 20 रूपये लाख तक ऋण दिया जा सकता है,
जिससे कृषि उद्यमी बन सकते है. इस कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक जे के वर्मा ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के अध्यक्षता, प्रभारी प्राचार्य, डा. डीके सिंह, वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि डा. जेपी सिंह, प्राचार्य, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहें.