डुमरांव. राष्ट्रीय सेवा योजना डीके कालेज के बैनर तले पोषण माह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डा. रामेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नया भोजपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. हेशाम ने रक्ताल्पता के भ्रमण एवं निवारण पर अपनी व्याख्यान दिया तथा फास्ट फूड के फूडिंग के बढ़ती प्रवृत्ति से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहां कि छोटी- छोटी सावधानियां बरत कर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाव किया जा सकता है. इसके लिए जागरूक करने की आवश्यकता है.
इस कार्यक्रम में एएनएम सुमी हांसदा एवं पिंकी कुमारी ने भी अपनी बातें रखी . विषय प्रवेश कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा. अब्दुल कैश ने किया. इस कार्यक्रम में प्राचार्य डा. अरविंद कुमार सिंह, डा. उषा रानी, डा. रमेश यादव, डा. सरोज राम आदि ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. लडकियों में रक्ताल्पता से बचने के लिए पूजा कुमारी, प्रियंका आदि ने कई प्रश्न भी पूछे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक नदीम अंसारी, मनीष मिश्रा, अभिषेक, निखिल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.