डुमरांव वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के हरियाणा फार्म के परिसर में जमीन पर खुलेगा नीलगाय शोध केंद्र

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के हरियाणा फार्म स्थित एक सौ एकड़ में फैले फार्म की जमीन पर नीलगाय शोध केंद्र के विकास कार्य में अब तेजी आनें की संभावना बन गई है. क्योकि डुमरांव में प्रस्तावित नीलगाय शोध केंद्र बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. डीआर सिंह द्वारा गत 6 जुलाई को नीलगाय शोध केंद्र के प्रभारी सह जीव जंतु विज्ञानी डा. सुदय प्रसाद का पूर्णिया स्थित कृषि कालेज से स्थाई तौर पर कृषि कालेज डुमरांव में स्थानांतरित किए जाने का आदेश जारी किया गया था.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में पूर्णिया स्थित भोला राम शास्त्री कृषि कालेज के प्राचार्य द्वारा विज्ञानी डा. प्रसाद को 17 जुलाई को विरमित किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया. इसकी पुष्टि वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज डुमरांव के नव पदस्थापित प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा ने की. बता दें पूर्णिया के जीव जंतु विज्ञानी डा. सुदय प्रसाद के शोध की प्रस्तुतिकरण के बाद राज्य सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के करीब एक सौ एकड़ में फैले फार्म की जमीन पर नीलगाय शोध केंद्र का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया.

नीलगाय शोध केंद्र के प्रभारी मूल रूप पूर्णिया में पदस्थापित रहने से नीलगाय शोध केंद्र निर्माण कार्य में कछुआ की गति से चल रहा था. इस समस्या को लेकर समय समय पर शोध केंद्र प्रभारी जीव जंतु विज्ञानी द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए शोध केंद्र के प्रभारी के समस्याओं व नीलगाय शोध केंद्र को जल्द से जल्द शुरू करने की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें पूर्णिया से डुमरांव में स्थानांतरित किए जाने का निर्देश जारी कर दिया.

मौजूदा में नीलगाय शोध केंद्र के लिए बाड़ा बनाए जाने का कार्य चल रहा है. इसके बाद वहां पर नीलगायों को रखा जाएगा. नीलगाय शोध केंद्र के प्रभारी सह जीव जंतु विज्ञानी द्वारा किए गए अनुसंधान में नीलगाय को पालतू जानवर बनाए जाने का दावा किया गया है. इस क्रम में मंगलवार को कालेज नव प्राचार्य द्वारा हरियाणा फार्म के जमीन मुआयना करते हुए चल रहें विकास कार्यो का जायजा लिया. उन्होने बताया कि परिसर सब्जी, फूल सहित पेड़-पौधों से गुलजार होगा.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें