डुमरांव. चहक प्रशिक्षण का 5वां और अंतिम दिन राज उच्च विद्यालय में सम्पन्न हुआ. जिसमें प्रथम सत्र में सभी प्रशिक्षुओं को आठ समूहों में बाट कर सामाजिक, भावनात्मक, विकास और बुनियादी भाषा से संबधित अलग-अलग गतिविधियों पर समूह में कार्य किया गया. तथा सभी समूह द्वारा बारी-बारी से प्रदर्शन किया गया तथा सदन से सुझाव आमंत्रित किया गया. दोनों प्रशिक्षकों द्वारा हरेक गतिविधि पर विस्तार से चर्चा किया गया. दूसरे सत्र में खुला सत्र, जिसमें प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रतिभागियों का विचार लिया गया. जिस पर दोनों प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार से चर्चा किया गया. इसके बाद शिक्षक सम्मान सह समापन समारोह किया गया.
वरीय शिक्षकों को किया गया सम्मानित
जिसमें तीन वरीय शिक्षकों परशुराम, राजेंद्र प्रसाद एवं अयोध्या जी को पुष्प की माला और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. साथ में दोनों प्रशिक्षकों मनोज कुमार सिंह और आरती केसरी को पुष्प की माला तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गयाा. इसके बाद मेंटर आनंद गिरी, पर्वेक्षिका श्यामा, जिला प्रशिक्षक दूरमाँगे को पुष्प की माला तथा अंग वस्त्र से सम्म्मानित किया गया. अंत में हम होंगे कामयाब अभियान गीत के साथ प्रशिक्षण का समापन किया गयाा. प्रशिक्षक के रूप में मनोज कुमार सिंह. आरती केसरी, मेंटर के रूप में आनंद गिरी तथा पर्यवेक्षिका के रूप में श्यामा जी और प्रशिक्षुओं के रूप में परशुराम, राजेंद्र प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, शिवजी, कल्पना, अब्दुल खैैर, विजेन्द्र, विजय, उमेश, फूलन आदि थे