शिक्षक दिवस : सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में हुआ कार्यक्रम

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. कई संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे केक काटा गया. वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज में प्रथम वर्ष के छात्रों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डा. धनंजय कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटकर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं देश के दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. प्रभारी प्राचार्य ने कहां की आज के समय में शिक्षकों का छात्रों के प्रति जवाबदेही और बढ़ जाती है. जिस प्रकार वर्तमान परिपेक्ष में चुनौतियां बढ़ रही हैं.

इसके साथ ही छात्रों को अनुशासन में रहकर शिक्षकों के द्वारा बताई गई बातों को ग्रहण करके भविष्य में जिम्मेदार नागरिकों की भूमिका निभानी चाहिए. छात्रों ने उपस्थित शिक्षकों का उपहार देकर सम्मान किया और प्रतिज्ञा ली की हम सभी छात्र अनुशासन में रहकर शिक्षकों के द्वारा बताई गई चीजों को अपनाकर विकसित एवं शक्तिशाली भारत बनाएंगे. इस कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के सभी छात्र एवं कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक गण उपस्थित थे. नगर परिषद क्षेत्र के महाजनी मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, महारानी उषा रानी बालिका मध्य व उच्च विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 9, प्राथमिक विद्यालय टेढ़ी बाजार, महावीर चबुतरा मध्य विद्यालय, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय खिरौली, सफाखाना रोड स्थित अयानत कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र में प्रबंधन व छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया.

उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, चित्रकला, प्रदर्शन, रंगोली, बाल शिक्षकों द्वारा गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण कार्य किया गया. गतिविधियों चिड़िया, चिड़िया, उड़ती, जा, बारिश की ताली, नृत्य में कृष्ण, कन्हैया, राधे, राधे प्रस्तुत किया गया. प्रस्तुति करने वाली छात्राएं, पूजा, आयूषी, नयन, ज्योति, रीना, सलोनी, लवली, संगम कुमारी, अंकित, मो. शमी आदि थे. सर्व प्रथम शिक्षकों द्वारा डा. सर्वपल्ली राधे कृष्ण की चित्र पर माल्यार्पण किया गया. छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षक तबरेज़ आलम ने कहां शिक्षक के लिए सबसे बड़ा उपहार यह है कि उसका छात्र पढ़ कर मुक़ाम हासिल करें. मौके पर एचएम इंद्रेश कुमार मिश्र, रहमतुल्लाह, भोला सिंह, उषा देवी के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण अभिभावक उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन तबरेज़ आलम व पुरस्कार वितरण किया. मंच संचालन रहमतुल्लाह ने किया.

प्रखंड के मठिला गांव स्थित शिक्षा केंद्र गुरुकुल विद्यापीठ में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर स्कूल डायरेक्टर अरविंद सिंह प्रधानाध्यापक आनंद पाठक के अलावे साबित, मुन्नी, पिंकी, संध्या के अलावे बच्चे व परिजन उपस्थित रहे। एसएनपी शांतिनिकेतन आथर में प्रिंसिपल शशि मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया. मौके पर चुन्नू सिंह रास बिहारी सिंह, अमित पांडे, शत्रुघ्न सिंह, चंद्र भूषण सिंह, राजू कुमार, यदुबाला कुमारी, प्राची, शीला मौजूद रहीं.

- Advertisement -

महर्षि विश्वामित्र योग एवं परामर्श संस्थान एवं नेहरू युवा विकास समिति डुमरांव, एसओई कॉमर्स एवं आर्ट्स क्लासेस के कार्यालय में धूमधाम से डा. राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. जिसमें दर्जनों बच्चें एवं बच्चियां उपस्थित होकर केक काटी और उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया. शिक्षकों में डा. संजय कुमार सिंह, डा. अभिषेक, दीपक, मोहित, रीमा सिंह आदि उपस्थित रहे. बच्चियों में गुड़िया, रिया, प्रिया, प्रवीण, चंदन, अमित, मोनू, सोनू आदि उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें