डुमरांव. भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जिला उपशाखा डुमरांव ने वरिष्ठ शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक सम्मान समारोह 2022 का भव्य आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ चलचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर अतिथियों के द्वारा किया गया. अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विजेता वह नहीं बनते जो कभी असफल नहीं हुए हैं, बल्कि वह बनते हैं जो कभी भी हार नहीं मानते. महान प्रेरणा स्रोत पंक्तियों में कहां गया कि सफल और असफल व्यक्ति अपने अपने कार्य करते हैं. सफल व्यक्ति की कार्य करने का तरीका सिर्फ अन्य व्यक्तियों से अलग होता है और वह सफलता की ऊंची मुकाम लिख देता है. ऐसे ही सफल शिक्षक, समाज निर्माता और एक सच्चे इंसान बनकर समाज को मजबूत करना ही भारतीय सभ्यता संस्कृति की पहचान है.
विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए
कार्यक्रम अध्यक्ष महाराजा बहादुर चंद्र विजय सिंह ने शिक्षक को समाज निर्माता के साथ-साथ समाज विनाश करने की शक्ति रखने वाला एक सच्चा इंसान भी बताया. वही राजेश सिंह ने कहां कि वर्तमान शिक्षक को इन पुराने कृतिमान स्थापित कर चुके इन शिक्षकों से प्रेरणा लें, विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए. डा. राजेश और सचिव बालेश्वर सिंह ने कहां कि स्थानीय भाषा, भाषा के विकास में शिक्षक को अग्रणी भूमिका दायित्व का निर्वहन करना चाहिए. चर्चित शिक्षाविद डा. रमेश सिंह ने शिक्षा के चहुमुखी विकास में समाज के लिए एक प्रेरणा बनाने की बात कहीं.
शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित शिक्षकों में
शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित शिक्षकों में राधा कृष्ण राय, सिद्धनाथ सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, केदार पांडे, ब्रह्मा पांडे, प्रभुनाथ राय, ददन सिंह, लक्ष्मी नारायण पाठक, वंशीधर मिश्रा, पुष्पा कुमारी प्रमुख 10 शिक्षक रहें. मंच संचालन डा. मनीष कुमार शशि ने सराहना के साथ अपनी भूमिका का निर्माण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के राजेश्वर सिंह, विमलेश कुमार, डा. बीएल प्रवीण, मोहन प्रसाद गुप्ता, मोहन चौधरी, अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता, सुरेंद्र राय, रघुनाथ मिश्रा, अखिलेश कुमार, उमेश कुमार, मनोज राय, राजीव रंजन सिंह, अंजली चौरसिया, मीरा सिंह, अशोक सिंह, अजीत सिंह, डा. भास्कर मिश्रा, विमलेश पांडेय, पशुपति नाथ सिंह, मोहन जोशी, राजीव रंजन सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहें.
