डुमरांव. प्लस टू राज उच्च विद्यालय में चहक माड्यूल आधारित पांच दिवसीय गैर आवासीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण के चौथे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें एकाग्रता, अवलोकन, स्मरण, शारीरिक भंगिमाओं, ध्वनि पहचान के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक मनोज कुमार सिंह व आरती केशरी द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण और आयोजित गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों को मुखर बनाना और आनंदमयी वातावरण में उन्हें शिक्षित करना है.
इससे छात्र और शिक्षक दोनों तनावरहित वातावरण में अधिक ऊर्जा के साथ शिक्षण में गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. इस प्रशिक्षण में आनंद गिरी, बिजेंद्र कुमार सिंह, शिवजी प्रसाद, जितेंद्र कुमार वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, संगीता कुमारी, मंगता यामा, रास बिहारी राय, प्रभात रंजन, अब्दुर ख़ैर एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहें.