मदन प्रसाद बनें 8वीं बार केसठ पैक्स अध्यक्ष, समर्थकों ने उड़ाए अबीर और गुलाल

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

केसठ. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में केसठ पैक्स चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार की देर शाम को शुरू हुआ. जो देर रात को संपन्न हुआ. मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी. केसठ पैक्स चुनाव की मतगणना की घोषणा होते ही विजई प्रत्याशियों एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. समर्थकों ने बाहर निकलते ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी.

देर रात तक चलता रहा मतगणना

विदित हो कि शनिवार को केसठ सभी मतदान कर्मियों ने देर शाम तक मतदान कराकर मतपेटी को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां बारी-बारी से मतपेटी को जमा किया. वहीं प्रखंड परिसर में मतगणना का कार्य भी देर रात तक चलता रहा. मतगणना के लिए 2 टेबल बनाए गए थे. जहां कुल 8 मतगणना कर्मियों को लगाया गया था. वही मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी. जहां अनावश्यक रूप से प्रवेश करने वाले लोगों पर रोक थी.मतगणना केन्द्र पर बिना प्रवेश पत्र के जाने की अनुमति नहीं थी. में पैक्स एक अध्यक्ष एवं 11 कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए के लिए पांच मतदान केंद्रों पर चुनाव हुआ था.‌

728 मत पाकर जीत गए मदन प्रसाद

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात रंजन ने विजई प्रत्याशियों की घोषणा की. इस दौरान विजई उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया. केसठ पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के लिए मदन प्रसाद ने 728 मत पाकर जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र सिंह को 373 मतों से हरा दिया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के लिए ऋषि कुमार, राजेश पाल,आसपूजन पासवान, रिंकी कुमारी, गीता देवी, रामचंद्र ठाकुर, सुनैना देवी, पार्वती देवी, पिंटू कुमार,रेखा देवी,नाजो खातुन विजई घोषित हुए हैं.

देर रात संपन्न हुआ मतगणना का कार्य

इस दौरान विजई प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए.मतगणना के लिए बनाए गए थे दो टेबलपैक्स चुनाव की मतगणना का कार्य शनिवार की देर शाम शुरू हुआ.जो देर रात को संपन्न हुआ. मतगणना को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में दो टेबल बनाए गए थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि मतगणना का कार्य शनिवार की शाम शुरू हुआ. जो देर रात तक संपन्न हो गया. मतगणना के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुरुष एवं महिला पुलिस बल तैनात थे.

विजयी प्रत्याशी को बीडीओ ने दिया प्रमाण पत्र

- Advertisement -

वही मतगणना स्थल पर धारा 144 लागू थी. जिसके कारण मतगणना केंद्र के अंदर अध्यक्ष व उसके एक सहयोगी तो वहीं सदस्य के लिए केवल एक ही व्यक्ति को जाने की अनुमति दी गई थी. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग की गई थी. वही मतगणना संपन्न होने के बाद विजई प्रत्याशियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात रंजन ने प्रमाण पत्र दिया.‌

किसे कितना मत मिला

केसठ पंचायत पैक्स

मदन प्रसाद ———- 728

जितेंद्र सिंह ———– 355

अरविंद गुप्ता——– 346

हरेंद्र सिंह ————— 31

प्रीति कुमारी ——– 28

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें