डुमराव. नेहरू युवा विकास समिति ने डुमरांव प्रखंड में नेहरू युवा केंद्र, बक्सर द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा के तहत क्विज प्रतियोगिता एसओई कामर्स एवं आर्ट्स क्लासेज डुमरांव में 6 अगस्त को करवाया गया था, जिसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें 20 नंबर का 20 प्रश्न दिया गया था. प्रतियोगिता में प्रथम काजल, द्वितीय सानिया प्रवीण तथा सोनी कुमारी, तृतीय प्रीति कुमारी, चतुर्थ मुस्कान प्रवीण, पिंकी कुमारी, तान्या कुमारी, रूचि कुमारी तथा पांचवा गुड़िया कुमारी ने प्राप्त की. सभी विजेताओं को माल्यार्पण कर मेडल से सम्मानित किया गया. सम्मानित करने वाले में डा. संजय कुमार सिंह भूगोल प्रवक्ता, डा. अभिषेक कुमार, कामर्स प्रवक्ता डीके कालेज, डुमरांव ने किया. डा. सिंह ने कहां कि बच्चों को सम्मानित करने से उनमें नई ऊर्जा का विकास होता है, जिससे वह अपने मुकाम पर जल्दी पहुंच जाते हैं.
साथ ही युवाओं के लिए बताया कि 17 सितंबर को बक्सर में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिला युवा सम्मेलन आदि कराया जाएगा. जिसमें पूरे जिले से क्लबों के युवा-युवतियां भाग ले सकती हैं. इसमें भाग लेने के लिए नेहरू युवा केंद्र, बक्सर तथा नेहरू युवा विकास समिति, राजगढ़ डुमरांव कार्यालय में आकर पंजीयन प्रपत्र आवश्यक कागजात के साथ जमा कर सकते हैं. वही डा. अभिषेक ने सम्मानित करते हुए कहां कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों में जिज्ञासा जागृत होती है. मौके पर शिक्षक दीपक, मोहित, रीमा सिंह सहित रिया ठाकुर, अमित, रुचि, तान्या प्रवीण, प्रिया, काजल, पिंकी, स्नेहा वर्मा, मुस्कान प्रवीण, सानिया प्रवीण, गौतम, लाडली खातून आदि सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे.