बक्सर जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 9वां सम्मेलन, वक्ताओं ने कहां देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने कि हो रहीं कोशिश

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. बक्सर जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 9वां सम्मेलन शुरू हुआ, सम्मेलन का उद्घाटन बिहार राज्य के सचिव का. राम नरेश पांडये के द्वारा किया गया. उद्धाटन के पूर्व खुली सभा की गई, जिसे उत्तरप्रदेश भाकपा राज्य कार्यकारणी के सदस्य का. फूलचंद यादव, बक्सर जिले के प्रभारी मंत्री का. विजेंद्र केशरी ने सभा को संबोधित कर देश की वर्तमान स्थिति पर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला, मोदी सरकार अपने 2014 के वादों को पूरा करने में विफल रही.

अपनी जमा पूंजी के सहारे आसमां को झांकने को मजबूर

रोजगार के अवसरों को कम किया, देश की संपतियों पर अपने मित्रों के हाथों सौपने की योजनाओं को अमली जामा पहनाने का काम कर रही हैं, महगाई चरम पर है, पिछले 8 वर्षों के दौरान 80 हजार दिहाड़ी मजदूरों ने आत्महत्या की, गरीब बेसहारा लोगों को अपने जीवन को अपने स्थिति पर छोड़ दिया, कोरोना काल में आम जनता अपनी जमा पूंजी के सहारे आसमां को झांकने को मजबूर कर दिया. देश मे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने कि कोशिश कर रही हैं, मंदिरों को माल बनाने की तेजी विस्तार कर रही हैं, उन्ही ने जनता को खोखली हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना थोप रही हैं.

मृत आत्मा को शांति के रखा गया 2 मिनट का मौन

वक्ताओं ने सवाल किया कि 34 करोड़ मुसलमान, करोड़ों सिख, ईसाई को कहां भेजकर हिंदू राष्ट्र बनाएगी ? नोट बंदी से जाली नोटांे का प्रचलन बंद नही हुए, आतंकवाद खत्म नही हुए, ट्विन टावर को गिरा कर इस के निर्माण में लगे भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम किया. सम्मेलन की शुरुआत शोक प्रस्ताव हुआ, जिसे का. नागेन्द्र मोहन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य, जिले, अंचलो में पिछले 4 वर्षों के अंदर मृत आत्मा को शांति के 2 मिनट का मौन रखा गया.

किया जाएगा नई जिला परिषद का गठन

सम्मेलन पूर्व पार्टी के वरिष्ठ साथी का. सत्यनारायण प्रसाद को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, रामनरेश पांडे, फूलचंद यादव, विजेंद्र केशरी, मनबोध सिंह को भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
सम्मेलन शनिवार और रविवार दो दिन चलेगी, जिसमे नई जिला परिषद का गठन किया जाएगा.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें