बक्सर : जिला बक्सर से सक्रिय शिक्षक जो शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देते रहे हैं. वैसे मेहनती शिक्षकों को शिक्षक दिवस 2022 पर एक सम्मान पत्र देने हेतु हमारी dne ऑनलाइन पोर्टल सप्ताहिक श्रृंखला का आयोजन कर रही है, इसके तहत विशेष मेहनती शिक्षकों को हरएक दिन आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयास संस्थान करेगी. प्रखंड डुमराव से एक विशेष मेहनती, कर्मठ, सक्रिय शिक्षक अंजनी चौरसिया के विषय में एक परिचय का प्रयास हमारी तरफ से…
डुमरांव से 12 किलोमीटर दूर कोरानसराय
अनुमंडल शहर डुमराव से 12 किलोमीटर दूर प्रखंड डुमराव के कोरानसराय के प्लस टू उच्च विद्यालय कोरानसराय में प्लस टू, सहायक शिक्षिक के रूप में पदस्थापित अंजनी चौरसिया विद्यालय में योगदान के साथ ही विद्यालय स्तर पर अपने कार्यों से एक सफल पहचान बनाने में कामयाब इंसान दिख रहे हैं .
मानक के अनुसार विद्यालय में द्वितीय स्थान
2 हिंदी विषय की शिक्षिका होने के साथ-साथ शिक्षा विभाग द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार विद्यालय में द्वितीय स्थान, वरीयता की शिक्षक का है. भविष्य में प्रधानाध्यापिका बनने की प्रबल संभावना शिक्षा विभाग के लोग बताते हैं. प्लस 2 शिक्षक माध्यमिक शिक्षक से एक आदेश के अनुसार 3 साल ऊपर यह होते हैं.
लचीला और विद्यार्थी के बौद्धिक स्तर
हमारी टीम जब कोरानसराय आज पहुंची तो वे वर्ग कक्ष में हिंदी विषय पढ़ाते हुए दिखे, हमने भी उन्हें वर्ग कक्ष में देख, बिना व्यवधान डालें विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों से बहुत सारे प्रश्न भी किए. विद्यार्थियों ने बताया कि वे काफी अच्छे तरीके से उन्हें हिंदी विषय का ज्ञान सदा वर्ग कक्ष में देती रहती हैं. उनके बताने का तरीका सरल, लचीला और विद्यार्थी के बौद्धिक स्तर का होने के कारण बहुत उन्नत पढ़ाई लगता है.
समिति के डुमराव अनुमंडल इकाई की सचिव
ज्ञान विज्ञान समिति बक्सर के अधीन व पर्यावरण सुरक्षा हेतु विद्यालय-विद्यालय जाकर छुट्टी के समय में अन्य लोगों को जागरूक करती हैं. प्लस टू शिक्षक समिति के डुमराव अनुमंडल इकाई की सचिव भी है. ऑनलाइन और ऑफलाइन के बीच अपने ज्ञान को लगातार साझा कर रही है, अंजनी चौरसिया बेहद अनुशासनप्रिय शिक्षिका है.