डुमरांव. जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा कृषि फार्म में चल रहें दीर्घकालिक अनुसंधान प्रयोगों को शनिवार को बिहार सरकार के जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के राज्य नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार झा, परियोजना समन्वयक डा. विजय सिंह मीणा एवं वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय प्राचार्य के साथ प्रक्षेत्र पर भ्रमण किया. कृषि महाविद्यालय प्राचार्य डा. रियाज अहमद ने उन्हें बताया कि इस परियोजना में शस्य विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डा. आनंद कुमार जैन तथा उनके साथ इंजीनियर विकास वर्मा, डा. अखिलेश कुमार सिंह, तकनीकी सहायक इंजीनियर अनमोल कुमार सहित अन्य वैज्ञानिक पिछले वर्ष से काम कर रहे हैं.
नोडल पदाधिकारी ने सुझाव दिया की प्रक्षेत्र की मृदा को देखते हुए इसमें दलहनी एवं हरी खादों की फसलों का फसल चक्र में समावेश किया जाए. जिससे मृदा की उर्वरा शक्ति एवं जैविक कार्बन प्रतिशत के साथ-साथ भौतिक दशा में सुधार हो सके.