बक्सर : शुक्रवार को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के ज्ञापांक 36/ 2021 के आलोक में राजकीय शिक्षक सम्मान की घोषणा की गई. बिहार के प्रतीक 38 जिले से चयनित 20 शिक्षकों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया. पूरे बिहार के शिक्षकों में इसको लेकर हर्ष व्याप्त है. लगभग 10 वर्ष के शैक्षणिक अनुभव वाले शिक्षकों को विशेष महत्त्व प्राप्त हुआ है. नियमित रूप से वर्ग संचालन वाले शिक्षकों को पुरस्कार हेतु उपयुक्त माना गया है. साथ ही साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार्य करने वाले शिक्षकों को भी विशेष महत्व प्राप्त हुआ है.
यह है विजेता शिक्षक – शिक्षिकाओं में
विजेता महिला शिक्षिकाओं में डा. मीनाक्षी कुमारी मधुबनी, रहमत यासीन पश्चिम चंपारण, श्वेता सिन्हा नवादा, आशा पांडे भोजपुर, मेरी एडमिन पश्चिम चंपारण, नुसरत जहां सीतामढ़ी, शोभा मिश्रा सिवान, सुरभि रानी बांका, जूही कुमारी किशनगंज, ज्योति कुमार अरवल के साथ-साथ राज्य स्तर पर नाम रोशन करने वाले जिला कैमूर से अनिल कुमार सिंह, दरभंगा रवि रोशन कुमार, अररिया अजय कुमार, दरभंगा चंद्रमोहन पोद्दार, औरंगाबाद सुमंत कुमार, अररिया योगेश झा, भभुआ धीरज कुमार, गया विवेक कुमार, समस्तीपुर अखिलेश ठाकुर ,सीतामढ़ी शशिकांत करण प्रमुख 20 विजेता रहे.
बधाई संदेश देने वाले शिक्षक-शिक्षिका
जिला बक्सर के शिक्षकों ने बधाई संदेश और फोन से सभी विजेता शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की. जिला बक्सर के टीचर ऑफ बिहार, द चेंज मेकर बक्सर के सक्रिय शिक्षक डा. मनीष कुमार शशि, डा. सुरेंद्र सिंह, विकास कुमार, विपिन कुमार, अनीता यादव, उषा मिश्रा, पम्मी राय, जूली जायसवाल, अंजनी चौरसिया, राजश्री पूनम, श्वेता श्रीवास्तव, मनीषा सिंह, शिल्पम, ऋतुराज, संतोष कुमार मौर्य, अवधेश राय, सत्येंद्र कुमार ओझा, आशीष पाठक, आदित्य कुमार, रामा शंकर चौधरी, सुषमा राय, सुशीला राय, सीमा पाठक, इत्यादि रहे.