केसठ. प्रखंड के केसठ पैक्स चुनाव के लिए शनिवार को पांच मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. सुबह 7 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होगा. पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन समेत प्रखंड प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों पर अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी. हर हाल में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराया जाएगा.शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. वहीं मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे.मतदान कर्मी सामग्री लेकर अपने बूथ पर रवाना हो गए हैं.जो मतदान केंद्र पर ही शुक्रवार की रात्रि विश्राम करेंगें. अगले दिन शनिवार की सुबह निर्धारित समय 7 बजे से मतदान का कार्य शुरू कराएंगे.
34 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
केसठ पंचायत में पैक्स के लिए शनिवार को मतदान होगा. अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 29 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला होना है. इसके लिए मध्य विद्यालय केसठ में तीन, पंचायत भवन में में एक तथा पैक्स गोदाम केसठ में एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वही केसठ पंचायत में 3495 मतदाता पैक्स चुनाव में 34 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के तुरंत बाद प्रखंड परिसर में स्थित मतगणना स्थल पर मतगणना कराई जाएगी.बीडीओ ने बताया कि इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
एक नजर में केसठ पैक्स चुनाव के आंकड़े
पंचायत —- केसठ पैक्स
पैक्स की संख्या —— 1
बुथों की संख्या —– 5
कुल मतदाता —– 3495
मतदान तिथि —- 3 सितंबर
मतगणना —– 3 सितंबर शाम
मतदान का समय — सुबह 7 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक
पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी —- 5
कार्यकारिणी सदस्य के लिए प्रत्याशी — 29
कुल —– 34 प्रत्याशी
मतदान कर्मी ——— 20
मतगणना कर्मी ——— 14
मतगणना टेबल ——— 2
इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है
बीडीओ, केसठ ——– 9431818030
थानाध्यक्ष, नावानगर — 9431822330
संवाददाता, केसठ– 8936073400