केसठ : चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार अभियान का शोर थम गया. चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन सजग हो गई है. चुनाव के दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर अशांति का माहौल न बने और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन को मुस्तैद रहने को कहा गया है. पैक्स चुनाव को लेकर पंचायत में पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मध्य विद्यालय केसठ में तीन, पंचायत भवन केसठ में एक तथा पैक्स गोदाम केसठ में एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि केसठ पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. तीन सितंबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा. चुनाव के तुरंत बाद मतों की गणना प्रखंड मुख्यालय स्थित मतगणना केंद्र पर मतदान के दिन ही शाम में की जाएगी. बीडीओ ने बताया कि 2 सितंबर को सभी मतदानकर्मी एवं पदाधिकारी केसठ पैक्स चुनाव के लिए डिस्पैच किए जाएंगे. पेट्रोलिंग की प्रतिनियुक्ति की गई है.मतदान में बाधा उत्पन्न करने वालों के साथ सख्ती से निपटने की तैयारी की गई है.