केसठ. प्रखंड के नया बाजार स्थित भाकपा माले के कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सातवां कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की शुरुआत रामलाल पासवान ने झंडोत्तोलन कर किया. सम्मेलन का उद्घाटन डुमरांव विधायक अजीत कुमार ने किया. पर्यवेक्षक के रुप में संजय शर्मा मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शांति देवी एवं राजगृही मुसहर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया. वही सम्मलेन में मुख्य अतिथि जिला सचिव नवीन कुमार मौजूद थे.इस दौरान केसठ प्रखंड स्तरीय 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वे सम्मति से पार्टी का प्रखंड सचिव के रूप में सातवीं बार ललन प्रसाद को चयन किया गया.
वही सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विकास एवं विस्तार को लेकर संकल्प लिया. स्वस्थ बिहार, हमारा अधिकार नारा के साथ अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने को लेकर चर्चा की गई. प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान प्रखंड सचिव के रूप में ललन प्रसाद को सातवीं बार चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. मौके पर रामाशंकर सिंह, रेखा देवी, हरेंद्र सिंह, हीरालाल पासवान, जय बहादुर बारी, संजय पासवान, बुधराम महतो, बीरेंद्र प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.