डुमरांव. गुरुवार को शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए काला बिल्ला लगाकर विरोध व्यक्त किया गया. प्लस टू राज उच्च विद्यालय एवं बीआरसी में चल रहें चहक कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर पुरानी पेंशन योजना को करने हेतू आक्रोश व्यक्त किया गया. जिसमें शिक्षक संघ, डुमरांव के सभी शिक्षकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने विद्यालयों में अपना कार्य करते हुए विरोध व्यक्त किया गया.
इनमें उपेन्द्र कुमार पाठक, नवनीत कुमार, पूर्णानन्द, मो खैर, संजय सिंह, कमलेश पाठक,जितेंद्र ठाकुर, रवि श्रीवास्तव, सन्तोष सिंह, शैलेंद्र पांडेय, नवीन प्रकाश, विजेंद्र सिंह, उमेश सिंह, धीरज धुरंधर पांडेय, दीपक कुमार, वीना कुमारी, विभा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, संगीता कुमारी, शशि रंजन कुमारी, फूलन सिंह यादव, रविन्द्र प्रसाद, ईमाम अली अंसारी, जितेंद्र प्रसाद, प्रभात कुमार रंजन आदि डुमरांव के हजारों शिक्षकों ने इस विरोध में भाग लिया.