डुमरांव. हरियाली जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ पुराना भोजपुर में डुमरांव जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक इंद्रराज आनंद का विदाई समारोह आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता पुष्पा देवी अध्यक्ष हरियाली जीविका महिला संकुल संघ ने किया. बीपीएम जीविका की दीदीओं बीपीएम द्वारा बुके एवं अंग-वस्त्र और जीविका दीदीओं द्वारा निर्मित उत्पाद उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया.
कई ग्राम संगठन एवं सहायता समूह की दीदीओ द्वारा
जीविका दीदीओं ने बताया कि उनके अच्छे व्यवहार एवं कार्य कुशलता के लिए उनको सदैव याद किया जाएगा. कई ग्राम संगठन एवं सहायता समूह की दीदीओ के द्वारा सहानुभूति पूर्वक सम्मान किया गया. आगे उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया गया. अध्यक्ष पुष्पा देवी ने उनके द्वारा जीविका एवं महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद एवं नव पदस्थापित जगह जहां योगदान देंगे, इसके लिए हार्दिक शुभकामना दिया गया.
जीविका दीदी सहित अन्य रही उपस्थित
मौके पर जीविका के कर्मी प्रखंड मेंटर राजेश्वर, सीसी सुनील कुमार, बलवीर, रेखा कुमारी, सामुदायिक समन्वयक निर्मला कुमारी, बैंक मित्र रीता देवी, बुक कीपर रिंकू कुमारी, अंशु देवी, रिंकी कुमारी, चंपा देवी, सावित्री, कई ग्राम संगठन समूह के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सीमा देवी, सोनी कुमारी, कई सीएम कम्युनिटी मोबिलाइजर मालती देवी, बेबी शर्मा, पूनम सिंह, अनीता देवी, सुनीता देवी, पार्वती, किरण, ज्योति, रामावती देवी सहित अन्य जीविका दीदी उपस्थित रही.