डुमरांव. पुरानी पेंशन योजना लागू कराने को लेकर बिहार राज्य ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ गोप गुट अनुमंडल शाखा डुमरांव के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी गई की पुरानी पेंशन योजना जल्द से जल्द लागू करें. अन्यथा आने वाले समय में बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र एवं राज्य के सरकारों द्वारा राजनेताओं को एक से ज्यादा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है.
लेकिन देश के अर्धसैनिक बलों सहित तमाम राज्य एवं केंद्रीय कर्मियों की पेंशन बंद कर दी गई है, जो सरकार के तानाशाही रवैए का प्रतीक है. वक्ताओं ने कहां कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. वक्ताओं ने कहां कि वे अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण समय सरकार के कार्यों को निपटाते हुए बिता देते हैं और जब सेवानिवृत्त होते हैं तो नई पेंशन के नाम पर इतनी कम राशि दी जाती है जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. नई पेंशन यदि व्यवस्था है तो उसे राजनेता खुद क्यों नहीं ले रहे हैं. उन्हें चाहिए पुरानी पेंशन और बाकी और बाकी को नई क्यों पेंशन हमारे बुढ़ापा का एकमात्र सहारा है. जिसे सरकार को लौटना ही पड़ेगा.
प्रदर्शन में ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ गोप गुट के राज्य अध्यक्ष लवकुश सिंह सहायक अभियंता, दामिनी, गुड्डू कुमार साह कनीय अभियंता, महेंद्र चौधरी, अनिल कुमार, उदय कुमार, प्रेमचंद्र चक्रवर्ती, टुनटुन सिंह, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंचल, रामनाथ दुबे, सुरेंद्र सिंह, बीना देवी, रमेश राम, मुनि जी सिंह, रामचंद्र रजक, ददन महतो, सुरेश सिंह, उपेंद्र यादव, मोहन राय, अमर कुमार वर्मा, सूर्य नंद मिश्र, नीरज कुमार, मो. साजिद हुसैन सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.