बक्सर : 41 नवनियुक्त पंचायत सचिव का पंचायत में पदस्थापन रेंडमाइजेशन के द्वारा, 5 नवनियुक्त पंचायत सचिव उपस्थित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में 41 नवनियुक्त पंचायत सचिव का पंचायत में पदस्थापन रेंडमाइजेशन के द्वारा किया गया। जिसमें पाँच नवनियुक्त पंचायत सचिव भी उपस्थित थे। कुल 41 नवनियुक्त पंचायत सचिव का प्रखंडवार पंचायत में पदस्थापन निम्नवत हैः-

सतीश कुमार को ब्रह्यपुर प्रखण्ड के निमेज पंचायत में, शशि कुमार को ब्रह्यपुर प्रखण्ड के बैरिया पंचायत में, अजीत कुमार यादव को ब्रह्यपुर प्रखण्ड के एकरासी पंचायत में, शशि कांत साहू को ब्रह्यपुर प्रखण्ड के कैथी पंचायत में, अनिल कुमार को ब्रह्यपुर प्रखण्ड के रघुनाथपुर पंचायत में, अभिषेक कुमार को ब्रह्यपुर प्रखण्ड के पोखरहाँ पंचायत में, धर्मेन्द्र कुमार को बक्सर प्रखण्ड के कमरपुर पंचायत में, संतोष कुमार को बक्सर प्रखण्ड के दलसागर पंचायत में, कुंदन कुमार को बक्सर प्रखण्ड के बरूणा पंचायत में, सुमित कुमार को बक्सर प्रखण्ड के अर्जुनपुर पंचायत में, नंदकिशोर कुमार को बक्सर प्रखण्ड के करहँसी पंचायत में, संतोष कुमार को चक्की प्रखण्ड के अरक पंचायत में, प्रभात कुमार को चौगाई प्रखण्ड के चौगाई पंचायत में, अतुल प्रकाश को चौगाई प्रखण्ड के खेवली पंचायत में,

बिपिन कुमार बिंद को चौसा प्रखण्ड के चुन्नी पंचायत में, संतोष कुमार को चौसा प्रखण्ड के रामपुरकलां पंचायत में, सुशील कुमार को डुमराँव प्रखण्ड के कसियाँ पंचायत में, दीपक कुमार को डुमराँव प्रखण्ड के सोवाँ पंचायत में, सुजीत कुमार चौधरी को डुमराँव प्रखण्ड के मठिला पंचायत में, बिनोद कुमार को डुमराँव प्रखण्ड चिलहरी पंचायत में, कृष्णा कुमार मिश्रा को इटाढी प्रखण्ड के कुकुढा पंचायत में, सुमन सौरभ को इटाढी प्रखण्ड के बसावकलां पंचायत में, संजीव कुमार को इटाढी प्रखण्ड के नारायणपुर पंचायत में, सुमन कुमार को इटाढी प्रखण्ड के बड़कागाँव पंचायत में, विकास कुमार को इटाढी प्रखण्ड के बिझौरा पंचायत में, अभय कुमार को केसठ प्रखण्ड के केसठ पंचायत में, कुंदन कुमार को नावानगर प्रखण्ड के भटौली पंचायत में, मनोज कुमार भगत को नावानगर प्रखण्ड के परमानपुर पंचायत में, पंकज कुमार को नावानगर प्रखण्ड के आथर पंचायत में, राहुल कुमार को नावानगर प्रखण्ड के सिकरौल पंचायत में,

रवि कुमार चौधरी को राजपुर प्रखण्ड के देवढिया पंचायत में, प्रियंका सिन्हा को राजपुर प्रखण्ड के मंगराँव पंचायत में, धीरेन्द्र पासवान को राजपुर प्रखण्ड के बारूपुर पंचायत में, ब्रजेश कुमार को राजपुर प्रखण्ड के रसेन कला पंचायत में, अभिषेक रंजन को राजपुर प्रखण्ड के अकबरपुर पंचायत में, अमित राज को राजपुर प्रखण्ड के धनसोई पंचायत में, राकेश कुमार झा को सिमरी प्रखण्ड के खरहाँटाह पंचायत में, मो0 इकराम को सिमरी प्रखण्ड के पडरी पंचायत में, अरविन्द कुमार को सिमरी प्रखण्ड के एकौना पंचायत में, संतोष दास को सिमरी प्रखण्ड के काजीपुर पंचायत में एवं प्रकाश कुमार को सिमरी प्रखण्ड के नियाजीपुर पंचायत में पदस्थापन किया गया है। इस क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, सॉफ्टवेयर आईटी मैनेजर, डीआईओ उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें