केसठ. प्रखंड के केसठ सिकरिया नहर मार्ग पर बुधवार की देर शाम को दसियांव की ओर जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को अनियंत्रित बाइक ने धक्का मार दिया.जिससे दसियांव गांव निवासी 64 वर्षीय विनायक चंद उपाध्याय बुरी तरह से घायल हो गए. उनका इलाज बनारस के निजी अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान बाइक चालक धक्का मारने के बाद बाइक छोड़कर फरार हो गया. दसियांव गांव निवासी विनायक चंद उपाध्याय नहर मार्ग से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच अज्ञात अनियंत्रित बाइक सवार ने धक्का मार दिया. वहीं धक्का लगने के बाद बाइक सवार बाईक छोड़कर फरार हो गया.
\जिससे वे नहर की सड़क पर गिर गए. जिससे उनके पैर टूट गया है. इसके अलावा हाथ, सीना समेत शरीर के अन्य कई जगहों पर भी गंभीर चोटें लगी है.धक्के की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. स्थानीय लोगो के मदद से परिजनों को सूचना दी गई. स्थानीय लोग एवं परिजनों ने मिलकर घायल को देखते बनारस ले गए. जहां उनका उपचार चल रहा है.वही उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं इस मामले सूचना मिलते ही नावानगर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है. वही सुशील कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है.