केसठ. प्रखंड के नया बाजार में गुरुवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष का चयन चुनाव प्रभारी संतोष सिंह की उपस्थिति में किया गया. चुनाव में प्रखंड के सभी पंचायतों के अध्यक्ष और सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान सर्वसम्मति से राजद के केसठ प्रखंड अध्यक्ष सुमेश्वर यादव को निर्विरोध चुना गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए चुनाव प्रभारी ने कहा कि युवा चेहरे को प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने से प्रखंड के युवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी. राजद के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सुमेश्वर यादव को चौथी बार प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने से पार्टी का जनाधार मजबूत होगा.
घर घर जाकर राजद के उद्देश्यों को मतदाताओं के बीच जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पार्टी के विकास को लेकर योजनाएं बनाई जाएगी. सुमेश्वर को चौथी बार प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है. वही क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है. मौके पर घुमन दुबे, आजाद अहमद, रजनीश यादव, प्रमोद कुमार पांडेय, गुड्डू यादव, कृष्ण बहादुर शर्मा, मेराजुद्दीन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.