मोतिहारी : हाईटेक ब्लड कलेक्शन वैन का हुआ लोकार्पण

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

मोतिहारी। रक्तदान महादान है, युवाओं को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए – ये बातें पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कही। उन्होंने बताया कि रक्त संग्रह में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मोतिहारी, पूरे बिहार में अग्रणी है। डीएम ने दिन में हाईटेक बस/ ब्लड कलेक्शन चलंत वैन को हरी झंडी दिखा रवाना करते हुए कहा कि इस वैन की मदद से रेडक्रॉस सोसाइटी सुदूर देहात में भी ब्लड कलेक्शन करने में सफल होगी। इसके अलावा आज मोतिहारी के रेडक्रॉस भवन  में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

रक्त की कमी से जूझते मानव की सेवा के लिए है रेडक्रॉस

जिलाधिकारी सह रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि रक्त की कमी से जूझते मानव की सेवा के लिए रेडक्रॉस की नई टीम पूरे जोश, उमंग, उत्साह एवं ऊर्जा से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि बड़े-बड़े अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रेडक्रॉस में नि:शुल्क कैंप आयोजित किया जाता है, जिसमें जिले के लोग काफी लाभान्वित हो रहे हैं।

2 सितंबर को हृदय रोगियों के लिए लगेगा नि:शुल्क जाँच शिविर

इस मौके पर रेडक्रॉस के सचिव इंजीनियर विभूति नारायण सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से हमलोग रक्तदान में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को एशियन हॉस्पिटल, पटना की टीम द्वारा हृदय रोगियों की नि:शुल्क बीपी, शुगर तथा ईसीजी आदि की जाँच की जायेगी। आज गोपाल मिश्रा, सुजीत पाठक, पूजा कुमारी, सुबोध कुमार सिन्हा, विकास गौरव, रूपक वर्मा, अजय कुमार सिंह, सुमन तिवारी, पंडित मदन तिवारी शास्त्री, शोभित तथा नवीन राज आदि ने रक्तदान किया।

सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट दिया गया

रक्तदान शिविर के समापन पर जिलाधिकारी ने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट तथा भारतीय स्टेट बैंक, छतौनी ब्रांच के प्रबंधक नवीश कुमार द्वारा उपहार दिया गया। रेडक्रॉस के दिलीप कुमार ने कहा कि रक्तदान के लिए युवाओं में जोश- जज्बा बना रहना चाहिए। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन सौरभ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य उपाध्यक्ष पुष्पा किशोर, डॉ आशुतोष शरण, डॉ ओम प्रकाश, उज्जवल श्रीवास्तव, आशीष कुमार सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, अंगद सिंह, डॉ अमित कुमार एवं संजय कुमार जयसवाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें