डुमरांव. सफाखाना रोड स्थित अयानत समाजसेवी संस्थान परिसर में गुरुवार को नाबार्ड द्वारा एनजीओ कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नवाज के डीडीएम जफर अहमद के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में जफर अहमद ने नाबार्ड के द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में सभी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। नए नए विचारों व कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने हेतु प्रोत्साहित किया।
सहज व सरलता से सभी उपस्थित
उन्होंने कहा कि सभी एनजीओ को हमारे किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के आमदनी व विकास हेतु कोई खास और कुछ नया तरीका ढूंढना होगा। वह उसके क्रियान्वयन हेतु नावार्ड से सहयोग लेने में संकोच नहीं करना है। नाबार्ड हमेशा ही नए विचारों को लागू करने व साकार करने में सहयोग देने को तत्पर है। डीडीएम बक्सर ने बहुत ही सहज व सरलता से सभी उपस्थित लोगों को समझाया व प्रेरित किया। कार्यक्रम को पूर्ण रूप से संपन्न कराने में अयानत समाजसेवी संस्थान डुमरांव के सचिव मनोरंजन कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।
यह लोग रहे उपस्थित
आजीविका के मनोज कुमार, मोनालिसा बक्सर से विनोद कुमार, जेएसएसएस से संजय सिंह व लाइफ लाइन फाउंडेशन से प्रतिनिधि, अमित पाठक और अयानत संस्था के सभी सदस्य सम्मिलित रहें। एनजीओ प्रतिनिधि के अलावे अंजली पांडे, रोहित पाठक, अभिनव मिश्रा, गोविंद केसरी सहित अन्य उपस्थित रहें।