बक्सर : जिला से सक्रिय शिक्षक जो शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहे हैं. वैसे मेहनती शिक्षकों को शिक्षक दिवस 2022 पर एक सम्मान पत्र देने हेतु हमारी डीएनई ऑनलाइन पोर्टल सप्ताहिक श्रृंखला का आयोजन कर रही है, इसके तहत विशेष मेहनती शिक्षकों को हर एक दिन आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयास संस्थान करेगी. इसकी शुरुआत प्रखंड सिमरी से एक विशेष मेहनती, कर्मठ, सक्रिय शिक्षक डा. मनीष कुमार शशि के विषय में एक परिचय का प्रयास हमारी तरफ से…
साधनसेवी के रूप में विगत प्रशिक्षण शिक्षक
अनुमंडल शहर डुमरांव से 15 किलोमीटर दूर प्रखंड सिमरी के प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी में प्लस टू, सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थापित डा. मनीष कुमार शशि विद्यालय में योगदान के साथ ही जिला स्तर पर अपने कार्यों से एक सफल पहचान बनाने में कामयाब इंसान दिख रहे हैं. प्रखंड, अनुमंडल और जिला बक्सर स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में साधन सेवी की भूमिका में भी शिक्षा विभाग उन्हें याद करता है. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भी साधनसेवी के रूप में विगत प्रशिक्षण शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अपना सक्रिय योगदान देते रहे हैं.
छुट्टी के दिन होने के बावजूद
रविवार अवकाश होने के कारण जहां बहुत से शिक्षक ऐसी भूमिका से अपने को दूर रखते हैं वही अवकाश, छुट्टी के दिन होने के बावजूद शिक्षा विभाग के प्रशिक्षण और अन्य शैक्षणिक कार्यों में अपना नि:स्वार्थ योगदान देते रहते हैं. योगदान के समय अपने नाम के साथ डॉक्टर लिखने पर हुए गौरवान्वित भी अपने आप को महसूस करते हैं. उनका कहना है कि उच्च योग्यता हासिल करने का कोई एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं, इस प्रयास में कितना सफल /कितना असफल होंगे. इसका निर्णय केवल उनके विद्यार्थी करेंगे, अन्य कोई नहीं.
फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप बना
डा. मनीष कोरोना काल में भी ऑनलाइन शिक्षण के लिए काफी प्रयासरत रहे, जिसके तहत यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप बना करके अपने उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यार्थी को सफलतापूर्वक पढ़ाते रहे. सेवाकाल के प्रारंभ से ही इस विद्यालय में अपनी मेहनत से एक नई अलग विद्यार्थियों के बीच जगह के रखे हैं. विद्यालय के पूर्व एचएम इंद्रदेव राय ने शिक्षक मनीष की तारीफ की उन्होंने कहा कि वह एक नई सोच से संबंधित मेहनती और समय परायण शिक्षक है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी अव्वल दर्जे के प्रशिक्षक
प्रखंड संसाधन केंद्र सिमरी से संबद्ध, संबंधित एचएम अशोक कुमार राय, मुकेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश मिश्र इत्यादि ने बताया कि वह वर्ग शिक्षण में उत्तम होने के साथ-साथ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी अव्वल दर्जे के प्रशिक्षक हैं, सभी प्रशिक्षु उनसे काफी प्रभावित होते हैं. प्लस टू उच्च विद्यालय के अंदर अंग्रेजी पढ़ाने के साथ-साथ विद्यालय के अंदर रचनात्मक और सृजनशीलता गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. रोल प्ले के माध्यम से भाषा शिक्षा के समय प्रशिक्षु विद्यार्थी काफी आह्लादित प्रफुल्लित खुश दिखते हैं .विद्यालय के अंदर विद्यार्थी की उपस्थिति अनवरत बढ़ोतरी हुई है.
ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था
ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था को विद्यार्थियों के बीच शिक्षण में डॉक्टर मनीष सफल दिख रहे हैं. वे लगातार और अनवरत विद्यार्थियों तक विभाग द्वारा बताए गए दिशा- निर्देश के तहत निबंध ,भाषण कोई इत्यादि प्रतियोगिताओं की जानकारी विद्यार्थियों के अनुसार साझा करते रहे हैं.
खेल खेल में अध्ययन
विद्यार्थी को खेल के माध्यम से भी बहुत सी अंग्रेजी शीर्षक की जानकारी समय-समय पर शिक्षक मनीष देते रहे हैं.
नए-नए प्रयोग और अध्ययन
वर्ग शिक्षण को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए समय-समय पर शिक्षक मनीष नए नए प्रयोग का समावेश भी वर्ग शिक्षण के दौरान करते रहे हैं.
कई पुरस्कार से सम्मानित
राज्य स्तर पर ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए भी पुरस्कृत हो चुके हैं .रेड क्रॉस, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, सामाजिक संस्थान, विधायक जी इत्यादि के द्वारा भी समय-समय पर बहुत से पुरस्कार ग्रहण कर चुके हैं.