डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में एएनएम व आशा फैसिलिटेटर की सप्ताहिक बैठक हुई. जिसमें जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जिले में 5 से 24 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, पहले चरण में 5 से 11 सितंबर तक दंपति संपर्क अभियान तथा दूसरे चरण में 12 से 24 सितंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया जाएगा. इस क्रम में सभी आशा फैसिलिटेटर को निर्देश दिया गया कि इस सप्ताह में स्वास्थ्य केंद्र पर सभी संबंधित आशा कार्यकर्ता की बैठक आयोजित कर पिछले जुलाई माह के परिवार नियोजन पखवाड़ा की समीक्षा कर सभी आशा को एक पुरुष नसबंदी व तीन महिला बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित करें.
बैठक में बताया गया कि परिवार नियोजन के लिए प्रखंड स्तर पर ई-रक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाएगा, ताकि आशा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में लोगों को उत्प्रेरित करने में सहूलियत मिलेगी. बैठक में पल्स पोलियो कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए. बैठक में डा. आरबी प्रसाद ने एएनएम को सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल संबंधी सुविधा को प्रभावी बनाने का निर्देश एवं जिले में मातृ शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से एएनसी जांच को महत्वपूर्ण बताया. बैठक में मो. तसलीम, अफरोज आलम, विकास कुमार सिंह, उमेश कुमार के अलावे एएनएम सुमी हांसदा, अनिता कुमारी, कुमारी विजयालक्ष्मी एवं आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थी.