केसठ. प्रखंड के रामपुर गांव में पीएम आवास योजना के निर्माण के लिए पहली व दुसरी किस्त की राशि प्राप्त करने वाले लाभुकों के यहां घर-घर जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने कुल ग्यारह लाभुकों के यहां घर घर जाकर निरीक्षण किया. जिसमें सभी लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य मानक के अनुसार पुरा नहीं किया है.
प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य अब तक अधुरा पड़ा है.जिसे तीन दिन के अंदर पीएम आवास योजना का कार्य शुरू करने को लेकर बीडीओ ने निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि तय समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहली एवं दुसरी किस्त की राशि का उपयोग करने के बाद ही लाभुकों को तीसरी किस्त की राशि दी जाएगी.