केसठ. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम फेज टू के तहत केसठ पंचायत को स्वच्छ बनाने को लेकर अभियान शुरू हो गया है. इस दौरान आगामी पर्व त्योहार को लेकर वार्ड नंबर आठ में मंगलवार को सफाई अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने किया. मुखिया ने ग्रामीणों एवं सफाई कर्मियों के साथ हाथ में कुदाल, झाड़ू और टोकरी लेकर पहुंचे थे. इस दौरान वार्ड नंबर आठ के विभिन्न नली और गली की जमकर सफाई की गई.
कूड़े को निर्धारित स्थान पर रखें
मुखिया ने लोगों को अपने घर समेत आसपास के जगहों को स्वच्छ रखने को लेकर अपील की. उन्होंने कहा कि घर से निकले कूड़े को निर्धारित स्थान पर ही रखें. सफाई अभियान पंचायत के सभी वार्डो में चलाया जाएगा. ताकि पूरा पंचायत स्वच्छ और साफ सुथरा दिखे. सफाई अभियान के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय प्रसाद, श्याम देव, बसखरी कुमार, धर्मेंद्र कुमार, इंद्रदेव कमकर ,अजीत तुरहा समेत अन्य शामिल थे.