गाजीपुर : कम्पोजिट विद्यालय सुभाष नगर, नगर क्षेत्र गाजीपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के आदेश के अनुपालन में अभिभावक अध्यापक बैठक आहूत की गई। बैठक में अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने शासन द्वारा निर्धारित 5 बिंदु डीबीटी, कायाकल्प, आउट ऑफ स्कूल शारदा, निपुण भारत और विद्यालय प्रबंध समिति पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। अनुश्रवण कर्ता एसआरजी प्रीति सिंह ने निपुण भारत लक्ष्य क्या है और इसे कैसे प्राप्त किया जाएगा, विषय पर विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर प्रीति सिंह एसआरजी एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा समस्त अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति में हरियाली के लिए वृक्षारोपण किया गया। बैठक में मंजू, प्रीति सिंह, रीना, संदीप सिंह कुशवाहा, प्रीति सिंह एसआरजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने किया। अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष समसुद्दीन अंसारी ने आगंतुक अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
गाजीपुर : अभिभावक अध्यापक बैठक आहूत, विद्यालय प्रबंध समिति पर विस्तार पूर्वक हुई चर्चा
Subscribe
Login
0 Comments