बक्सर : डीएम अमन समीर के द्वारा डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ एवं तटबंध का निरीक्षण किया गया। डीएम के द्वारा सिमरी, चक्की एवं ब्रह्मपुर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। सिमरी प्रखंड अंतर्गत नियाज़ीपुर के लालजी का डेरा, राजापुर बेनीलाल का डेरा, गंगौली, रामदास राय का डेरा, श्रीकांत राय का डेरा, जवही दियर है, ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत नैनिजोर, करीमन डेरा, गजाधर डेरा बाढ़ से प्रभावित है, का निरीक्षण किया गया।
पानी के रिसाव को जल्द से जल्द बंद करे : डीएम
संबंधित सीओ को निर्देश दिया गया कि जहां नाव की आवश्यकता होगी वहां शीघ्र ही नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। डीएम के द्वारा जवही दियर बांध पर पानी का रिसाव हो रहा था, के आलोक में कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि पानी के रिसाव को जल्द से जल्द बंद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में प्रति एक किलोमीटर पर बाढ़ के सुरक्षा को देखते हुए आदमी की प्रतिनियुक्ति की जानी थी, निरीक्षण के दौरान कोई आदमी वहां उपस्थित नहीं था जिस पर डीएम ने प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा को बिना सत्यापन के भुगतान नहीं करने का निर्देश दिया।

दो दिन के अंदर युद्ध स्थल पर फटे हुए बालू बैग
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के द्वारा सुरक्षा सामग्री का भंडारण हेतु बालू बैग कुछ जगहों पर फटा हुआ पाया गया। जिसके आलोक में कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि दो दिन के अंदर युद्ध स्थल पर फटे हुए बालू बैग को हटाकर नए बोरे में सुरक्षा सामग्री का भंडारण सुनिश्चित करेंगे।
नाव पर लगा होना चाहिए प्रशासन का झंडा
डीएम ने संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार के द्वारा सरकारी नाव के परिचालन होने के संबंध में नाव पर प्रशासन का झंडा लगा होना चाहिए, यह व्यवस्था निशुल्क है और नाव पर बैठने की कितनी क्षमता है बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव एवं सभी संबंधित अंचलाधिकारी उपस्थित थे।