केसठ प्रखंड संसाधन केंद्र केसठ के सभागार में चहक के तहत पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार संपन्न हो गया, जो 23 अगस्त से शुरू था.प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बशरूद्दीन अंसारी एवं नसरुद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. वही पुर्व संकुल समन्वयक मनोज कुमार भी मौजूद थे. प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से 54 नामित शिक्षकों ने भाग लिया. विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रथम कक्षा के बच्चों को सरल और सहज तरीके से अंक ज्ञान और अक्षर ज्ञान कराने के लिए टिप्सों की जानकारी दी गई.
टीएलएम के माध्यम से हाव भाव के बारे में
जिससे वे विषयों को विद्यालयों में बच्चों के बीच समुचित ढंग से अपना विचार रखकर पढ़ाई कर सकें. इस दौरान विषय के विभिन्न प्रक्रियाओं को सहज ढंग से बच्चों के बीच प्रस्तुत करने की विधि की जानकारी दी गई. साथ ही प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय भाषा के अवधारणा को विकसित करने के तौर तरीके भी बताए गए. चित्रक विधि और खेल के माध्यम से विषय को रूचिकर बनाकर बच्चों के बीच प्रस्तुत करने और टीएलएम के माध्यम से हाव भाव के बारे में भी विस्तार से जानकारियां दी गई.
प्रशिक्षण में यह रहें उपस्थित
साथ ही वे सरल ढंग से पठन पाठन का कार्य रूचि पूर्वक कर सकें. इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक के रूप में बृज बिहारी सिंह, शशि भूषण उपाध्याय एवं प्रशांता कुमारी मौजूद थे. मौके पर सरोज कुमारी, दीपमाला कुमारी, राजू कुमार पांडेय, शारदा कुमारी, विमलेश कुमार,देव प्रकाश,मंजू कुमारी, नीतू कुमारी समेत अन्य शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे.