बक्सर (गिरीश कुमार द्विवेदी) : नया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर का शनिवार को प्रांतीय टोली ने निरीक्षण किया. निरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रोहतास विभाग उमाशंकर पोद्दार, औरंगाबाद के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार एवं गया के प्रधानाचार्य शशि शेखर राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान निरीक्षण टीम ने विद्यालय के वाह्य एवं आंतरिक व्यवस्था समेत शैक्षणिक के साथ-साथ कार्यालय लेखा की बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद शिशु भारती के अधिकारियों के साथ बैठक की.

अंत में विद्या मंदिर में कार्यरत शिक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कक्षा कक्ष में अध्ययन अध्यापन करना है. बच्चों का सर्वांगीण विकास ही सही शिक्षा है. विद्यालय में कम संसाधन में बेहतर व्यवस्था देने की प्रक्रिया को अपनाने को लेकर अपील की. बालकों को तनावमुक्त शिक्षा देने से बालक का विकास होता है. बच्चों को गतिविधियों पर आधारित शिक्षा देने की जरूरत है .इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्र ने उपस्थित अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया.