मोतिहारी : स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए अलख जगा रहे जनप्रतिनिधि

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

मोतिहारी। जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते व अलख जगाते हुए आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में मुखिया मदन मोहन दास, प्रखंड मोतिहारी, पंचायत रुलही ने बताया कि मोतिहारी में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज  द्वारा मिले प्रशिक्षण के बाद हमने अपने पंचायत स्तर पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में पंचायत के लोगो को जागरूक किया। उन्हें आंगनवाड़ी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा और आर्थिक लाभ की जानकारी दी।

शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर चल रहा है अभियान

शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए मुखिया रुबैदा खातून, पंचायत खैरवा, गोपाल राय, एकदरी, कपिलदेव पासवान, कुदरकट, प्रखंड छौड़ादानों आदि भी अपने पंचायत में सभी घरों में भ्रमण करके उनके परिवार के बीच संस्थागत प्रसव के फायदे, गर्भवती महिलाओं के खानपान, आयरन की गोली के की महत्व,  प्रसव उपरांत धात्री महिलाओं को बच्चों की देखभाल, स्तनपान के फायदे तथा सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।

स्वास्थ्य लाभ को जन जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

मोतिहारी प्रखंड की मुखिया सीता देवी ने बताया कि पिछले दिनों सी थ्री के कार्यक्रम में सरकारी स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने उस सुविधा को अपने पंचायत के लोगों तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधा मुहैया उपलब्ध कराई जा रही है। महिलाएं अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर इलाज करवा रही हैं, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने पंचायत में गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ धात्री महिलाओं को बेहतर देखभाल के लिए सलाह दी जा रही है। जनप्रतिनिधि परिवार नियोजन को अपनाने एवं इसकी जानकारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रसव उपरांत कॉपर टी अपना कर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के अलावा स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 104 का प्रयोग करने सहित अन्य मुद्दों के संबंध में गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ धात्री महिलाओं के साथ-साथ विस्तृत रूप से चर्चा कर रहे हैं।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें