डुमरांव. बीआरसी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) कार्यक्रम अंतर्गत रेडिनस माड्यूल “चहक” का संकूल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का चौथे दिन का सफल आयोजन किया गया. जिसमें मेंटर के रूप में नवनीत कुमार, प्रशिक्षक के रूप में मधु व राज किशोर प्रसाद केशरी ने भाग लिया. चहक कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों का आनंद पूर्ण माहौल में विद्यालय में ठहराव कराना है. साथ ही बच्चों का मन पढ़ने में लगे और विद्यालय आने के प्रति उनका लगाव बढ़े. आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लल्ला लल्ली का जन्मदिन मनाया गया, साथ ही आज के गतिविधि को नाटक व कविता के माध्यम से प्रस्तुति दिया गया.
इसमें शिक्षक प्रशिक्षु के रूप में उर्मिला, संतोष, चितरंजन चौबे, शालिनी दयाल, विभा, निरंजन, बुअली खान, चंदन, श्रवण, सीता वर्मा, कविता, पूनम, अनिता, अनिता चौबे, रशीदा बानो, संध्या, रेखा, रीता, अनिरुद्ध राम, पप्पू सिंह, रूबी पाठक सहित 40 शिक्षक शामिल हुए.