डुमरांव : 11 सुत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हङताल शुरू

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ शाखा डुमरांव के नेतृत्व में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष का. सुकर राम ने की. अपने अध्यक्षीय भाषण में का. सुकर राम ने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहां पिछले एनडीए सरकार के द्वारा नगर निकायों को लगातार कमजोर किया गया है, सृजित पदों को भी मृत घोषित कर आउट सोर्सिंग के मूंह में ढकेल दिया गया है.

हड़ताल के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं

पिछले साल हड़ताल के बाद सरकार द्धारा उच्च न्यायालय के समक्ष दो माह का समय मांगा गया लेकिन आज तक मामला अधर में है. वैसी स्थिति में हड़ताल के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. आज पुनः 11 सूत्री पूर्व के मांगों को सरकार के समक्ष उठाने के लिए 27 अगस्त से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हङताल होगी. हङताल के माध्यम से सरकार के समक्ष अपनी मांग को रखेगें, जो क्रमशः वर्षों से कार्यरत इन कर्मियों को सेवा नियमित किया जाए, नगर निकायों में कार्यरत सभी नियमित कर्मियों को सरकारी कर्मी के समतुल्य वेतन, पेंशन व एसीपी का लाभ दिया जाए, नगर निकायों में निजीकरण पर रोक लगाए जाए, आउट सोर्सिंग से बहाली बंद किया जाए, जैसे प्रमुख मांगें शामिल है.

यह रहें बैठक में उपस्थित

बैठक को माले नेता संजय शर्मा, महासंघ के सचिव शंकर तिवारी और कोषाध्यक्ष श्री भगवान पासवान ने भी संबोधित किया. मौके पर दीपक, पिंटू, सरोज, बिनोद, राजेश ऋषि, रतन, सुदामा, मुनि देवी, मीरा, रमिया, बिंदा, चंदा देवी, शीला, रिंकी देवी, अनिता, सुनीता देवी, ओझा, दुर्गा , भीम, संतोष समेत सभी सफाई कर्मचारी बैठक में मौजुद थे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें