डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभागार में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में आशा दिवस का आयोजन किया गया. आशा दिवस में सर्वे पंजी एवं ड्यू लिस्ट, संस्थागत प्रसव, होम विजिट, गैर संचारी रोग अंतर्गत फैमिली फोल्डर तथा सीबैक फार्म भरने की समीक्षा की गई. आशा दिवस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 5 सितंबर से 24 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पहले चरण में 5 सितंबर से 11 सितंबर तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा एवं दूसरे चरण में 12 सितंबर से 24 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा द्वारा संपादित किया जाना है.
आशा दिवस में परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए योग्य दंपत्ति को जागरूक करने तथा संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक करने हेतु सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि सभी आशा कार्यकर्ता अपने पोषक क्षेत्र में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत सभी घरों का फैमिली फोल्डर एवं सीबैक फार्मेट भरकर संबंधित एएनएम को जमा करेंगी. प्रत्येक आशा दिवस में इसकी समीक्षा होगी. आशा दिवस में बीसीएम मो. तस्लीम, स्वास्थ्य प्रबंधक अफरोज आलम के अलावे आशा कार्यकर्ता किरण देवी, रीना देवी, तारा मुन्नी देवी, शीला देवी, हेवन्ति देवी उपस्थित थीं.