शिवहर। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार की रात सरोजा सीताराम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले एसएनसीयू का निरीक्षण किया। एसएनसीयू में 12 बच्चे भर्ती थे। रोस्टर के अनुसार, एसएनसीयू में डॉक्टर दिलीप कुमार की ड्यूटी थी, परंतु सिविल सर्जन के संज्ञान में लाए बिना उनकी जगह कोई और डॉक्टर ड्यूटी कर रहे थे। जिला पदाधिकारी ने डॉक्टर दिलीप कुमार से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया है। इसके बाद उन्होंने एसएनसीयू के बगल में निर्मित मदर शेड की स्थिति देखी। उन्होंने शेड में पंखा एवं बिस्तर लगवाने का निर्देश डीपीएम हेल्थ को दिया।
आपातकालीन वार्ड में डॉक्टर-नर्स रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहे
जिलाधिकारी को आपातकालीन वार्ड के निरीक्षण में डॉक्टर तथा नर्स रोस्टर के अनुसार उपस्थित मिले। वार्ड में भर्ती मरीजों से पूछताछ करने पर मरीजों द्वारा अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं एवं इलाज पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने एनआरसी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों एवं माताओं को मिलने वाले भोजन की भी उन्होंने जांच की। रसोईघर में राशन को सुरक्षित ढंग से रखा पाया तथा साफ सफाई पर डीएम ने संतोष व्यक्त की। इसी तरह प्रसूति वार्ड में रोस्टर के अनुसार कर्मी उपस्थित थे। वार्ड इंचार्ज द्वारा बताया गया कि कुछ जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक एवं डीपीएम हेल्थ को दवाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।
गर्भवती महिलाओं को रेफर किए जाने पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी
जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल से बिना समुचित कारण के गर्भवती महिलाओं को दूसरे अस्पताल रेफर किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सिविल सर्जन से दूसरे अस्पतालों में रेफर किए महिलाओं की सूची एवं कारणों की जांच करने के लिए कहा। प्रसूति वार्ड के बाहर उपस्थित मरीजों के परिजनों से बातचीत में अस्पताल में मिल रही सुविधाओं एवं चिकित्सा सेवा पर संतुष्टि व्यक्त की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक कार्य करना शुरू कर देगा। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक एवं डीपीएम हेल्थ को ब्लड बैंक के रंग रोगन करने एवं उपकरण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय सिविल सर्जन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, डीपीएम, अस्पताल प्रबंधक आदि भी उपस्थित थे।