बेतिया। एक दिवसीय कोविड टीकाकरण महाअभियान का गुरूवार को सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया। सिविल सर्जन पहले चनपटिया के बकुलहर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गये। उसके बाद वह मैनाटांड़ सीएचसी गए। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने पीपरपाती और बसठा के सेसन साइट का भी मुआयना किया। सीएस डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि पूरे जिले में कुल 569 टीकाकरण के सत्र स्थल बनाए गए हैं। इसमें दिन के 4 बजे तक कुल 11187 टीकाकरण हुआ। बेतिया के कुछ क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति विषम होने के बावजूद पूरे जिले में महाअभियान में तेजी आयी है।
लोगों में आ रही जागरूकता
सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है। टीकाकरण सत्र के पास लोग खुद पहुंच रहे हैं। पहले और दूसरे डोज के लोगों की अच्छी तादाद है। प्रीकॉशन डोज की अवधि घटाने के बाद लोग तीसरे डोज के लिए भी आगे आए हैं।
नवनिर्मित एपीएचसी का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने पीड़ारी में नवनिर्मित एपीएचसी का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस एपीएचसी से आस पास के गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। यह इस क्षेत्र के स्वास्थ्य की दिशा में अच्छी पहल है। मौके पर सिविल सर्जन के अलावा डीपीसी अमित कुमार गुप्ता, मैनाटाड़ के बीएचएम अशोक कुमार पांडेय तथा आरबीएसके के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत भी मौजूद थे।