केसठ. प्रखंड के केसठ पंचायत में पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अंतिम दिन मंगलवार को 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें पैक्स अध्यक्ष के लिए पांच तथा सभी कोटि के कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि कुल 34 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. जिसमें 22 पुरुष और 12 महिला शामिल है.
नामांकन के बनाए गए थे दो काउंटर
पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 4 पुरुष एवं एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. प्रखंड मुख्यालय पर नामांकन को लेकर काफी गहमागहमी रही. प्रखंड परिसर में नामांकन के लिए दो काउंटर बनाए गए थे. उम्मीदवारों को अपने साथ एक प्रस्तावक एक समर्थक और एक आवेदक कुल तीन लोगों को लेकर अंदर जाने की अनुमति दी गई थी.
वही इसको लेकर जेएसएस शिव शंकर सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमानंद कुमार सुमन,सुनील कुमार,सत्येन्द्र कुमार,अजय विक्रांत , संतोष कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य लोगों को लगाया गया था. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा.
आज से होगी नामांकन पत्रों की संवीक्षा
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 24 एवं 25 अगस्त को की जाएगी. इसके लिए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसको लेकर आधा दर्जन कर्मियों को लगाया गया है.