गाजीपुर : महानिदेेशक (स्कूल शिक्षा) के आदेश के क्रम में संकुल शहाबपुर, ब्लॉक जखनियां की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय बारोडीह में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक डा. उदयभान एवं विशिष्ट अतिथि बीईओ जखनिया निलेन्द्र चौधरी, डायट प्रवक्ता अर्चना सिंह, आलोक तिवारी, राजवंत सिंह, हरिओम यादव, एसआरजी प्रीति सिंह, अभिषेक कुमार, उ.प्रा.वि शिक्षक संघ जखनिया अध्यक्ष परमानन्द एवं एआरपी राजेश भारती, समस्त शिक्षक संकूल, अध्यापक उपस्थित हुए।
स्मार्ट क्लास का किया गया अवलोकन
मुख्य अतिथि व एसआरजी द्वारा स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया गया। विद्यालय का भौतिक एवं शैक्षणिक परिवेश बहुत ही सुन्दर रहा। बच्चों से कुछ सवाल पूछे गए, जिसका अपेक्षित उत्तर भी मिला। बैठक की शुरुआत उप शिक्षा निदेशक के द्वारा मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के द्वारा हुई। बैठक में निम्न बिंदुओ पर चर्चा की गई। जिसमें मिशन निपुण भारत, चहक कार्यक्रम, साप्ताहिक शिक्षक संदर्शिका एवं कार्यपुस्तिका का कक्षा मे क्रियान्वयन, कक्षा कक्ष मे नवाचार सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहा।

कर्तव्य और दायित्वों का पालन करना चाहिए
बैठक में अजीत कुमार, रामप्रीत राम, विभा दूबे, अर्चना चौहान, रेशमा सिंह द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। शशिकला एवं सुनीता यादव द्वारा रोचक गतिविधि करायी गई। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा अपने मार्गदर्शन संबोधन में बताया कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है। शिक्षक को अपने कर्तव्य और दायित्वों का पालन करना चाहिए।
एसआरजी ने दिया धन्यवाद
बैठक में प्रधानाध्यापक आलोक रंजन द्वारा धन्यवाद किया गया। मंच संचालन संकुल प्रभारी डा. कमलेश राम द्वारा किया गया। एसआरजी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक रंजन को धन्यवाद दिया। संकुल मीटिंग में उपस्थित समस्त कर्मी को बधाई देना चाहूंगी, जिनके सहयोग से इतने सुंदर कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सका।
