डुमरांव. व्यापार मंडल सहयोग समिति अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए 3 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार सिंह ने नामांकन किया. कार्यकारिणी सदस्य जिसमे पैक्स नामांकन करते है. वर्ग क, उसमें अनुसूचित जाति से कोरानसराय पैक्स अध्यक्ष अमर पासवान, पिछड़ा वर्ग से नुआंव पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, सामान्य कोटि से ओझा बराव पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव ओझा एवं कोपवा पैक्स अध्यक्ष सनमुन सिंह ने नामांकन दाखिला किया. जबकि ‘वर्ग ख’ जिसमे किसानों के द्वारा नामांकन किया जाता है अनुसूचित जाति से बलिराम हरिजन, पिछड़ा से श्याम बिहारी चौधरी, सामान्य से गौरी शंकर चौबे, सबिता देवी, रामजी सिंह ने नामांकन किया.
दो दिनों में अभी तक 11 प्रत्याशी ही नामांकन के लिए नाजिर रसीद कटवाए हैं. जिससे लगता है कि व्यापार मंडल अध्यक्ष व सभी सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन तय है. सभी प्रत्याशी शांति ढंग से नामांकन कर वापस लौट गए. नामांकन के दौरान समर्थकों में उत्साह देखने को मिला. मौके पर पैक्स अध्यक्षों के समर्थन करने वाले उपस्थित रहें.
अशोक बनेंगे लगातार तीसरी बार व्यापार मंडल अध्यक्ष
नंदन निवासी अशोक सिंह लगातार तीसरी बार निर्विरोध व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहेंगे. बता दें कि वर्ष 2012 में हुए चुनाव में अशोक सिंह का सामना कोपवा पैक्स अध्यक्ष रामव्रत सिंह से हुआ. जिन्हें 125 वोट से पराजित किया. वर्ष 2017 में निर्विरोध, उसके बाद 2022 में भी निर्विरोध रहेंगे.