डुमरांव. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, डुमरांव इकाई द्वारा डीके कॉलेज में सदस्यता कार्यक्रम शुरू किया गया. इस अभियान को 5 सितंबर तक परिषद द्वारा चलाया जाएगा. इस अभियान में नगर के स्कूलों- कालेजों में शिविर लगाकर 5 हज़ार नए सदस्यों को संगठन से जोड़ा जाएगा. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम सिन्हा ने किया. वही नगर सदस्यता प्रमुख आतिश शर्मा को बनाया गया. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम नारायण राय शामिल हो सदस्यता लिए. इन्होंने कहां कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान 20 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा. इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सम्पूर्ण भारत का सदस्यता लक्ष्य 1 करोड़ रखा गया है. जिसमें बिहार का कुल सदस्यता लक्ष्य 5 लाख रखा गया है.
बढ़ा है छात्रों का उम्मीद परिषद् से
वही शुभम सिन्हा ने कहां कि परिषद् अपने स्थापना काल से ही छात्र, समाज और देश से संबंधित मुद्दों को लेकर संघर्षरत रहा है. जिसका परिणाम है की आज यह संगठन देश के सभी कैंपसों में सक्रिय है. बिहार में जिस प्रकार से हाल के दिनों में विधार्थी परिषद् ने छात्रों के प्रवेश, परीक्षा और परिणाम में लेट-लतीफ और धांधली को लेकर आंदोलनरत रहा है और उसका समाधान किया है. जिससे छात्रों का उम्मीद परिषद् से बढ़ा है. कोरोना काल में भी परिषद् के द्वार चलाए गए सेवा कार्य ने भी समाज और छात्र समुदाय पर एक अमिट छाप छोड़ा है. जिसका फायदा आने वाले सदस्यता अभियान में देखने को मिलेगा. कार्यक्रम में कालेज के मनोविज्ञान के प्रोफेसर एवं नगर अध्यक्ष डा. रामेंद्र कुमार सिंह शामिल हो सदस्यता लिए. कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के अजित कुमार, दीपू शर्मा, विनीत मिश्रा, अंकिता कुमारी, विक्की, छोटे लाल, लाल बाबु, चंदन, भीम आदि कार्यकर्ता शामिल हो सदस्यता लिया.