आरा : वैक्सीन लेने वाले कोरोना संक्रमित जल्द हो रहे हैं ठीक – डीआईओ

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

आरा | जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार अभी जारी है। बीते 10 दिनों में लगभग 12 लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिली है। लेकिन, इस बीच राहत की खबर यह है कि जिन लोगों ने कोविड की पहली व दूसरी डोज ले रखी है, वे जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता थोड़ी कम हुई है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान भी यह देखा गया था कि जिन लोगों ने कोरोना की पहली डोज ले ली थी, वे अन्य लोगों की अपेक्षा जल्द स्वस्थ हो रहे थे। जिससे यह आसानी से समझा जा सकता है कि कोरोना के प्रभाव को कम करने में कोविड की वैक्सीन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । इसलिए अब तक जिन लोगों ने टीके की दूसरी व प्रीकॉशनरी डोज नहीं ली है, उन्हें अपना टीका ले लेना चाहिए। ताकि, वो भी कोरोना के प्रभाव से बच सकें । हालांकि, टीके से वंचित लोगों को चिह्नित करने के लिए जिले में एक बार फिर सर्वे का काम शुरू किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ पीसीआई भी लगी हुई है।

आखिरी व्यक्ति के टीकाकृत होने तक चलेगा हर घर दस्तक अभियान

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने बताया, जिले में शुरू हुए सर्वे के अनुसार सभी प्रखंडों में 25 गांवों को चिह्नित करते हुए घर-घर जाकर टीके से वंचित लोगों की सूची तैयार की जाएगी। जिसके बाद सभी पंचायतों में यह अभियान चलाया जाएगा। कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने टीका ले लिया है और लेकिन उनको मैसेज या सर्टिफिकेट नहीं मिला। यह गलत मोबाइल नंबर के कारण हो रहा है। इसलिए सर्वे के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ पीसीआई के कर्मी भी रहेंगे। जाे लोगों से टीके व सर्टिफिकेट से जुड़ी अन्य बातों की भी जानकारी लेंगे। गलत नंबर दिए जाने वाली स्थिति में लाभार्थी से आधार नंबर लिया जाएगा, जिससे उनकी समस्या का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में तब तक हर घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जब तक की जिले का आखिरी व्यक्ति टीकाकृत नहीं हो जाता। फिलवक्त जिले में प्रतिदिन दो हजार से अधिक लोगों को टीका दिया जा रहा है। लेकिन, सर्वे के बाद यह आंकड़ा बढ़ेगा।

जिले में अभी हैं तीन कोरोना संक्रमित

वहीं, डीपीएम रवि रंजन ने बताया, जिले में अब कोराेना संक्रमण के प्रसार की गति धीमी हुई है। वहीं, अब तक कोरोना के संक्रमण के कारण किसी को अधिक परेशानी नहीं हुई है। लोग होम आइसोलेशन में ही जल्द स्वस्थ्य हो रहे हैं, जो अच्छा संकेत है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि लोग कोविड का टीका न लें। लोगों को कोरोना का टीका अनिवार्य रूप से लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण के साथ जिले में कोरोना जांच भी निरंतर जारी है। प्रतिदिन जिले के सभी प्रखंडों को मिलाकर 2500 के आसपास जांच की जा रही है। जिसकी सख्ती से मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई पड़े, तो इसे छिपाए नहीं। कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करा लें। ताकि, पॉजिटिव होने की स्थिति में दूसरों को संक्रमण से बचाया जा सके।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें