बक्सर : डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। डीएम ने जिला अन्तर्गत खाद प्रतिष्ठानों पर अनियमित व्यापार, अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री एवं कालाबाजारी में लिप्त उर्वरक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध औचक जाँच एवं छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
छः माह में कोई व्यापार नहीं किया
डीएम बक्सर ने जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया कि 463 खुदरा अनुज्ञप्तिधारियो में से कितने अनुज्ञप्तिधारियो एक साल में कोई व्यापार नहीं किया है, कितने अनुज्ञप्तिधारियो छः माह में कोई व्यापार नहीं किया है, के आलोक में ऐसे अनुज्ञप्तिधारी की सूची बनाते हुए स्पष्टीकरण देते हुए नियमानुकुल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में निर्धारित दर पर ही उर्वरक की बिक्री कराना सुनिश्चित करेंगे।
कुल 25 थोक अनुज्ञप्तिधारी
जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि जिलें में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि जिलें में कुल 25 थोक अनुज्ञप्तिधारी, 463 खुदरा अनुज्ञप्तिधारी एवं 81 अनुज्ञप्तिधारी समितियाँ/पैक्स है। उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य पर वास्तविक किसानों को मुहैया कराने हेतु काफी गंभीरता से अनुपालन किया जा रहा है। जिलें में उर्वरक संबंधित शिकायतों के निवारण एवं इस पर त्वरित कार्रवाई हेतु उर्वरक नियंत्रण कोषांग का गठन जिला कृषि कार्यालय बक्सर में किया गया है।
बैठक में रहें उपस्थित
जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि सभी प्रखण्डों में उर्वरक समिति की बैठक कर ली गई है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, जिला परिषद अध्यक्षा एवं विधायक के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।