आरवाईए से जुड़े युवा व 7 वें राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल करे : नीरज

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव : इंकलाबी नौजवान सभा का बक्सर जिला कमिटी का बैठक किया गया. इस बैठक में इन्कलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार व जिला सचिव धर्मेन्द्र यादव व भाकपा माले जिला सचिव नवीन कुमार शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता इंकलाबी नौजवान सभा बक्सर के जिला सचिव धर्मेन्द्र यादव ने किया। इस बैठक में इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि देश आजादी के 75 वां वर्षगांठ मना रहा है। आज देश की रेलवे सहित सभी सरकारी संस्थान बेचे जा रहा है।

7वां राष्ट्रीय सम्मेलन 10 से 11 सितंबर

आज मोदी सरकार देश के युवाओं के भविष्य को और इस साल देश के नौजवानों के क्रांतिकारी आंदोलन की बुलंद आवाज इंकलाबी नौजवान सभा का 7वां राष्ट्रीय सम्मेलन 10 से 11 सितंबर 1857 क्रांति हुल विद्रोह के नायक बिरसा मुंडा नीलांबर पितांबर और सिद्धू कान्हो की धरती झारखंड में होने जा रहा है। हमारा मुल्क नौजवानों का मुल्क यहां आधी से अधिक आबादी 25 साल से कम की उम्र नौजवानों को है, 62% आबादी 15 से 59 के बीच की उम्र की है. कोई भी देश अपनी नौजवान आबादी को सम्मानजनक रोजगार दे कर ही तरक्की कर सकता है. विकास और विश्व गुरु के शोर-शराबे के बीच बेरोजगार वह महंगाई का ऐसा खराब आलम आजाद भारत में कभी नहीं हुआ था.

रोजगार कोई सवाल नहीं है

संप्रदाय, भावनाएं भड़का कर फूट डालने वाली मुद्दों पर महीनों बहस करने वाली मीडिया है. रोजगार कोई सवाल नहीं है. सरकार और मीडिया नौजवानों के बीच नफरत बांटने का कारोबार कर रही है. अग्निपथ जैसे विनाशकारी योजना ला करके देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है. देश में जितने भी परीक्षाएं हो रहे हैं. वह धांधली के शिकार होकर और नौजवानों के केवल हर साल फार्म भरवाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में देश के नौजवान को इंकलाबी नौजवान सभा का झंडा को थामते हुए सदस्य बनाना चाहिए.

सदस्यता अभियान चलाएंगे

देश में बेरोजगारी धार्मिक उन्माद के खिलाफ रोजगार और न्याय के लिए लड़ना चाहिए. जिला सचिव धर्मेन्द्र यादव ने कहां की झारखंड में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी के लिए बहुत जोर शोर से छात्र नौजवानों के बीच में जाकर इंकलाबी नौजवान सभा का सदस्यता अभियान चलाएंगे. इंकलाबी नौजवान सभा के बक्सर जिला कमेटी के सदस्य भी गांव गांव में जाकर युवा संवाद करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा का सदस्यता अभियान चलाएंगे. इंकलाबी नौजवान सभा के बक्सर जिला कमेटी के सदस्य भी गांव गांव में जाकर युवा संवाद करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा का सदस्यता अभियान चलाएंगे.

यह रहें उपस्थित

- Advertisement -

आज इस बैठक में उपस्थित जिला कमेटी के सदस्य रविरंजन, बिरन यादव, हरेन्द्र मौर्य, संतोष यादव, निर्भय, सुरेंद्र, बाबूलाल राम, शैलेन्द्र पासवान, नीरज कुमार, चंद्रकांत राम, बिनोद रजक, भूपेंद्र, धनजी पासवान, अनूप शर्मा, प्रभात कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, सोनू यादव, अनाम जी, अरुण जी विकास सहित अन्य लोग मौजूद थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें