केसठ. प्रखंड के केसठ पंचायत में पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए 3 सितंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई. पहले दिन एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है वही नामांकन करने की प्रक्रिया मंगलवार तक होगी. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि सोमवार को पहले दिन केसठ पंचायत से एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा नहीं भरा है. नामांकन पर्चा दाखिल करने को लेकर प्रखंड परिसर में अलग से काउंटर बनाए गए हैं. वही शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी की गई है.
28 उम्मीदवारों ने खरीदा है नामांकन पत्र
केसठ पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए प्रखंड कार्यालय में अलग से काउंटर खोले गए हैं. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि अब तक पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 4 और सदस्य के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है. इस प्रकार कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है. नाजीर प्रेम कुमार ने बताया कि अध्यक्ष और सदस्य के लिए नामांकन पत्र का शुल्क सामान्य वर्ग के लिए एक हजार रुपए तथा पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति और सभी कोटि के महिलाओं के लिए पांच सौ रुपए देना है.